MP Kidney Failure Update News: मध्यप्रदेश में किडनी फेलियर से एक और बच्चे की थमी सांसें, अब तक 9 की हो चुकी है मौत, स्वस्थ्य महकमे में हड़कंप

MP Kidney Failure Update News: मध्यप्रदेश में किडनी फेलियर से एक और बच्चे की थमी सांसें, अब तक 9 की हो चुकी है मौत, स्वस्थ्य महकमे में हड़कंप

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 10:20 AM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 10:20 AM IST

MP Kidney Failure Update News: मध्यप्रदेश में किडनी फेलियर से एक और बच्चे की थमी सांसें / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • किडनी फेलियर के कारण अब तक 9 बच्चों की मौत
  • 4 सितंबर से शुरू हुआ बच्चों की मौत का यह सिलसिला
  • लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

छिंदवाड़ा: MP Kidney Failure Update News मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में किडनी की बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बच्चों की मौत को लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बच्चों की मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो ​अब तक 9 की सांसें थम चुकी है। कल भी इलाज के दौरान नागपुर में एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद ये आंकड़ा 9 पहुंच गया है। 9वीं मौत की जानकारी परासिया एसडीएम सौरभ कुमार यादव ने दी है।

MP Kidney Failure Update News मिली जानकारी के अनुसार किडनी फेलियर से बच्चों की मौत का सिलसिला 4 सितंबर से शुरू हुआ था, जब पहली मौत हुई है। वहीं, देखते ही देखते आंकड़ा करीब 30 दिन के भीतर 9 तक पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि ‘कफ सिरप’ की वजह से इन बच्चों की जान गई है, क्योंकि शुरुआत में सभी को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी शिकायतें थीं। इन्होंने कुछ ब्रैंड की कफ सिरप का इस्तेमाल किया था। हालांकि बच्चो की मौत कफ सिरप के इस्तेमाल से हुई इस बात को मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खारिज कर दिया है।

दूसरी ओर बच्चों में किडनी फेलियर की समस्या आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गई है और पूरे इलाके में सघन जांच लगातार जारी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग इस बात की भी जांच में जुटी है कि अचानक बच्चों में ये समस्या क्यों आने लगी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर बच्चों की ​किडनी फेलियर और मौत की क्या वजह​ है।

ये भी पढ़ें

Bareilly Violence Update: बरेली में बवाल के बाद पहली जुमे की नमाज आज, हाई अलर्ट पर प्रशासन, चप्पे-चप्पे में फोर्स तैनात 

Balod Crime News: घर में ही मिली महिला की खून से सनी लाश, देवर हिरासत में, मोहल्ले में सनसनी 

छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से "कितने" बच्चों की मौत हो चुकी है?

छिंदवाड़ा में किडनी फेलियर से अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है।

बच्चों की मौत का सिलसिला "कब" शुरू हुआ था?

बच्चों की मौत का सिलसिला 4 सितंबर से शुरू हुआ था।

मौत की संभावित "वजह" क्या बताई जा रही है?

मौत की संभावित वजह 'कफ सिरप' के इस्तेमाल को बताया जा रहा है, हालांकि डिप्टी सीएम ने इसे खारिज कर दिया है।

बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने "क्या" कार्रवाई की है?

स्वास्थ्य विभाग ने सघन जांच शुरू कर दी है और बच्चों में समस्या आने के कारण का पता लगा रहा है।

बच्चों की मौत की सही "वजह" का खुलासा कब होगा?

बच्चों की मौत की सही वजह का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा।