प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता साफ, बीजेपी के इस नेता ने दिए संकेत

BJP will have political appointments: प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता साफ, बीजेपी के इस नेता ने दिए संकेत

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

BJP will have political appointments: भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियों में सुगबुगाहट का दौर चालू हो गया है। इसी बीच मध्य प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जल्द राजनीतिक नियुक्तियां होने के संकेत दिए है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियां होनी है ये सामान्य प्रक्रिया है। वहां जल्द ही नियुक्तियां की जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा अलग-अलग पद खाली है।

ये भी पढ़ें- नए तरह के कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, अब नहीं लगवाना होगा इंजेक्शन, जानिए कैसे ले सकेंगे डोज

राहुल गांधी पर कसा तंज

BJP will have political appointments: जेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार जब राहुल गांधी आए थे तो मध्यप्रदेश से कई वादे करके गए थे। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश की जनता इंतजार कर रही है उन वादों के जवाब के लिए। इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी के नर्मदा स्नान करने को लेकर कहा कि जब चुनाव आते हैं तब हिंदुत्व की बात करते हैं। आज तक हिंदुओं के लेकर क्या कुछ किया है वो बताएं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें