प्रदेश के दूसरे महालोक का भूमिपूजन आज, देवी लोक निर्माण के लिए 52 शक्तिपीठों से लाई जाएगी मिट्टी

Salkanpur devi mahalok bhoomipoojan सलकनपुर में देवी महालोक का भूमिपूजन आज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे भूमिपूजन

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 09:33 AM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 09:37 AM IST

Salkanpur devi mahalok bhoomipoojan: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में स्थित सलकनपुर में देवी महालोक बनने जा रहा है। सलकनपुर में 29 देवी लोक महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। तो वहीं आज बुधवार 31 मई को सीएम शिवराज देवी महालोक का भूमिपूजन करेंगे।

Salkanpur devi mahalok bhoomipoojan: सलकनपुर में देवी लोक की आज सीएम शिवराज दोपहर 1:25 बजे आधारशीला रखेंगे। इसके लिए 52 शक्तिपीठों से मिट्टी लाई गई है। इस दौरान हर घर से जमा शीला से आधारशीला रखी जायेगी। बता दें उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर देवी लोक बनने जा रहा है।

Salkanpur devi mahalok bhoomipoojan: इससे पहले सीएम शिवराज, किरार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने मां विजयासन की चरण पादुका स्थापित कर रथ को रवाना किया था। सीहोर जिले के गांवों में यह रथ घूमकर हर घर से एक ईंट संग्रहित की। इन ईटों को देवी महालोक के निर्माण में लगाया जाएगा।

Salkanpur devi mahalok bhoomipoojan: इस दौरान सीएम ने कहा था कि- हम वैसे भी शिलान्यास कर सकते थे लेकिन मन में ये विचार आया कि सबकी एक-एक ईंट लगनी चाहिए। कम से कम एक ईंट मेरी भी लग जाए इसलिए सबसे सहयोग मांगा जाएगा। जिसके बाद मां की शिला पूजन के लिए यात्राएं निकाली जाएंगी।

ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं सारा अली खान, भस्म आरती कर लिया आशीर्वाद

ये भी पढ़ें- राजधानी में पॉवर कट, 6 घंटे गुल रहेगी बिजली, इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी लाइट, जानें वजह

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें