CM Shivraj Singh Chauhan
ग्वालियर। CM Shivraj Singh Chauhan latest statement: प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है पर हमारी सरकार किसानों को डिफाल्टर नहीं होने देगी।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ग्वालियर में 50 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। नितिन जी कह रहे थे इलेक्ट्रिक बसें चलेगी तो दिक्कत नहीं होगी। एक साल के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी। ग्वालियर चंबल में पर्यटन के क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ाया जाएगा। ग्वालियर को चंबल पानी पिलाने की मांग को पूरा किया जाएगा। सीएम ने कहा कि 926 करोड़ की लागत से ग्वालियर में चंबल का पानी लाएंगे।