ड्रग्स माफियाओं पर अब होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, CM ने दिए सख्त निर्देश

Action on drug mafia under PIT and NDPS Act ड्रग्स माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दे दिए।

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 04:42 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 04:42 PM IST

Action on drug mafia under PIT and NDPS Act

Action on drug mafia under PIT and NDPS Act: भोपाल। मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दे दिए। अब ड्रग्स माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी। उज्जैन जोन में पिछले 24 घंटे में 11 कुख्यात ड्रग तस्करों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तस्करों पर PIT, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Read more: मां ने नाबालिग बेटी का 2 लाख में किया सौदा, अधेड़ से कराई शादी…. 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने उज्जैड्रग्स माफियाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दे दिए।न और नीमच में माफियाओं के खिलाफ ये कार्रवाई की है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल ड्रग्स माफियाओं को नेस्तनाबूद करने कि दिशा में कठोर कार्यवाही करने हुए उज्जैन से कालू, चीलम, जुबेर मंदसौर से शानू लाला, जाउद्दीन, खानशेर और आसिफ लाला तथा नीमच से गोपाल, मुमताज, रहीस एवं हुसैन को इंदौर सेंट्रल जेल में लम्बे समय के निरूद्ध किया गया है।

Read more: India News Today 21 April Live Update : राहुल जी OBC के मित्रों से माफी मांग लेते लेकिन वह कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी कर रहे हैं: CM शिवराज सिंह चौहान 

Action on drug mafia under PIT and NDPS Act: इन तस्करों के सम्पर्क अन्य राज्यों में भी पाये गये हैं। इनके अवैध सम्पत्ति की भी जानकारी भी एकत्र की जा रही है ताकि इनके अवैध गतिविधियों पर सदा के लिये अंकुश लगाया जा सके।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक