Jabalpur Dumna Airport News
Chorhata airstrip will be known as Rewa Airport: भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रीवा जिले को बड़ी सौगात देंगे। आज से रीवा एयरपोर्ट के नाम से चोरहटा हवाई पट्टी को जाना जाएगा। ये अगस्त से 72 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आज दोपहर 1 बजे से आधारशिला का कार्यक्रम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। रीवा एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा, जिसके बाद वहां अगस्त 2023 से 72 सीटर विमानों का आवागमन शुरू हो सकेगा। सीएम शिवराज ने इसके साथ ही सीधी जिले के चोरहटा में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली।
Chorhata airstrip will be known as Rewa Airport: इन शहरों के लिए रीवा से शुरू होंगी विमान सेवा रीवा एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यहां से कई शहरों से सीधे एयर कनेक्टिविटी होगी। रीवा से भोपाल, इंदौर, वाराणसी और लखनऊ जैसे शहरों के लिए डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी हो सकती है। हांलाकि अभी तक उड्डयन मंत्रालय द्वारा इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है की किन रीवा से शहरों के लिए विमानों का परिचालन होगा।