Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News देशभर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान की कॉपी सौंपने के लिए बीजेपी नगर अध्यक्ष के दफ्तर पहुंच रहे थे, लेकिन तभी उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।
Jabalpur News दरअसल, SC ST संगठन के लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में आज कांग्रेस रानीताल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे, उनका आरोप है कि वो बीजेपी को संविधान की कॉपी देकर यह याद दिलाना चाहते थे कि SC-ST और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा की जाए। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी, जिससे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मंगलवार को ओमती थाने के सामने SC-ST संगठनों के लोगों के साथ बदसलूकी व मारपीट की घटना घटी। कांग्रेस का कहना है कि मारपीट की घटना के पीछे बीजेपी और आरएसएस से जुड़े संगठन हैं। उसी घटना का विरोध में आज कांग्रेस सड़क पर उतर गए।