पन्नाः MP Viral Video: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने अनोखा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कीचड़ भरी सड़कों पर दंडवत यात्रा की, जिसमें वे कीचड़ में लेटते हुए आगे बढ़े। इतना ही नहीं उन्होंने प्रशासन की ओर से कोई नहीं किए जाने पर गौमाता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उनके समर्थक उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
MP Viral Video: दरअसल, बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे मार्ग दलदल बन जाते हैं, जिससे आवाजाही बेहद मुश्किल हो जाती है। अगर ऐसे में यदि किसी की तबीयत बिगड़े या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो यह शहर तक पहुंचना असंभव हो जाता है। यही नहीं, कच्चे रास्तों पर 108 एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस या पुलिस की डायल 100 जैसी आपातकालीन सेवाएं भी समय पर पहुंच नहीं पाती हैं। बीमार या गर्भवती महिलाओं को मजबूरन चारपाई या बैलगाड़ी के सहारे पर रखकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। ऐसे में शासन प्रशासन को संदेश देने के लिए कांग्रेस नेता ने कीचड़ भरे रास्तों में दंडवत यात्रा की और प्रशासन के किसी अधिकारी की जगह प्रतीकात्मक रूप से गौमाता को ज्ञापन सौंपा।
आज पन्ना जिले की पवई विधानसभा में कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने सड़क जैसी मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर दंडवत यात्रा कर प्रतीकात्मक रूप से गौमाता को ज्ञापन सौंपा। pic.twitter.com/5GuXlEaEtx
— MP Congress (@INCMP) July 21, 2025