Veteran actress Piper Laurie dies
Congress MLA Shashank Bhargava arrested : विदिशा। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव गिरफ्तार हो गए हैं, इनके साथ ही 10 से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं को भी पुलिस ने नजरबंद किया है। मिली जानकारी के अनुसार खरीफाटक ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर खींचतान हुई है जिसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है कि यहां पर बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव को उद्घाटन करना था, वहीं कांग्रेसी विधायक ने पहले से ही अल्टीमेटम दे रखा था। इस बात को लेकर हुई खींचतान में विधायक समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं इस मामले में विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते भी मुझे नहीं बुलाया गया ।
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव गिरफ्तार @INCMP | #MPNews | #MadhyaPradesh
https://t.co/z8f8oqj34b— IBC24 News (@IBC24News) September 5, 2023