Congress new face: कांग्रेस को बुंदेलखंड में नए चेहरे की तलाश, पार्टी इन नेताओं पर लगा सकती है दांव

Congress new face: कांग्रेस को बुंदेलखंड में नए चेहरे की तलाश, पार्टी इन नेताओं पर लगा सकती है दांव, पीसीसी चीफ करेंगे दौरा

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 06:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Congress new face: भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मिशन 2023 की तैयारियां शुरु कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 20 अक्टूबर को बुंदेलखंड के दौरे पर जा रहे हैं। कांग्रेस की कोशिश है कि प्रदेश के हर अंचल में कांग्रेस के प्रभाव को बढ़ाया जाए। दरअसल, बुंदेलखंड को लेकर कांग्रेस इस लिए भी चिंता में है क्योंकि बुंदेलखंड में अब कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा बचा नहीं है। गोविंद सिंह राजपूत के कांग्रेस छोड़ने और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद बुंदेलखंड में कांग्रेस के लिए बड़ा सूखा हो गया है।

ये भी पढ़ें- ArrestKohli trending: ऐसा क्या हुआ जिससे उठी विराट को गिरफ्तार करने की मांग? ट्वीटर पर #ArrestKohli कर रहा ट्रेंड

Congress new face: पीसीसी चीफ कमलनाथ को इस क्षेत्र के लिए नए चेहरे की तलाश है। मुमकिन भी है कि कमलनाथ शायद इसलिए ही बुंदेलखंड में दौरे तेज़ कर रहे हैं। फिलहाल बुंदेलखंड की 27 सीटों में कांग्रेस के पास सिर्फ 7 सीटें हैं। कांग्रेस चाहती है कि बुंदेलखंड के बड़े अंतर को कम करने पर 2023 के चुनावों में जीत आसान होगी। कांग्रेस पार्टी के नेता भी मानते हैं कि कमलनाथ के दौरे बुंदेलखंड में ज़रुर कमाल करेंगे। लेकिन बीजेपी इससे इत्तेफाक नहीं रखती।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें