बजरंगबली के सहारे सत्ता पर काबिज होने को बेताब कांग्रेस, बीजेपी की बढ़ी धड़कने, कांग्रेस करने जा रही ऐसा काम

Congress sunderkand in 230 seats of MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी 230 विधआनसभा सीटों पर

बजरंगबली के सहारे सत्ता पर काबिज होने को बेताब कांग्रेस, बीजेपी की बढ़ी धड़कने, कांग्रेस करने जा रही ऐसा काम

Congress sunderkand in 230 seats of MP

Modified Date: May 24, 2023 / 05:46 pm IST
Published Date: May 24, 2023 5:46 pm IST

Congress sunderkand in 230 seats of MP: भोपाल। (नवीन कुमार सिंह) मध्यप्रदेश में चुनावों के पहले कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं। कांग्रेस इस बार हार्डकोर हिंदुत्व के एजेंडे को मजबूती से पकड़कर आगे बढ़ रही है। कांग्रेस की तैयारियां देखकर बीजेपी बेचैन है। लेकिन कांग्रेस बजरंगबली के सहारे सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए बेताब नज़र आ रही है। अब कांग्रेस मध्यप्रदेश की हर विधानसभा सीट पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा के 108 पाठ और रुद्राभिषेक के जरिए माहौल तैयार कर रही है।

Congress sunderkand in 230 seats of MP: मध्यप्रदेश में चुनावों के पहले धर्म का चुनावी तड़का लग चुका है। कांग्रेस चुनावों में हिंदू वोटर्स को रिझाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। दरअसल, कांग्रेस हार्डकोर हिंदुत्व के एजेंडे को मध्यप्रदेश की हर विधानसभा सीट तक ले जाने की तैयारी में है और इसका जिम्मा उठाया है कांग्रेस के धर्म उत्सव प्रकोष्ठ ने। धर्म उत्सव प्रकोष्ठ एमपी की 230 सीटों पर सुंदरकांड करने जा रही है। जिसकी शुरुआत कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से हो चुकी है।

Congress sunderkand in 230 seats of MP: लेकिन धर्म उत्सव प्रकोष्ठ की संयोजक ऋचा गोस्वामी का दावा है कि धर्म का आंडबर करने वालों को सबक सिखाने के लिए ये ज़रुरी है कि कांग्रेस विशेष अनुष्ठानों के जरिए बहुसंख्यक आबादी तक हिंदुओं की हितैषी होने का संदेश पहुंचाए। लिहाजा कांग्रेस अब 25 जिलों की हर सीट पर सुंदरकांड के 108 पाठ, रुद्राभिषेक और भागवत कथा करने जा रही है। फिलहाल कांग्रेस की तैयारियां देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस रेस में बीजेपी थोड़ी पिछड़ गई है।

 ⁠

Congress sunderkand in 230 seats of MP: जाहिर है मध्यप्रदेश के चुनाव भगवे के इर्द गिर्द ही घूमते दिखेंगे। कांग्रेस 90 फीसदी वोट बैंक पर फोकस करते हुए चुनावों में आगे बढ़ रही है। लेकिन कांग्रेस का ये एजेंडा बीजेपी के गले नहीं उतर रहा है। बीजेपी फिर कांग्रेस को ढोंगी बता रही है। बीजेपी नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस को सिर्फ चुनावों के वक्त ही हिंदुओं की याद आती है। यानि कांग्रेस चुनावी हिंदू है उधर कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह कर्नाटक में बजरंगबली का आशीर्वाद कांग्रेस को मिला है। ठीक उसी तरह हनुमान भक्त कमलनाथ को भी बजरंग बली का आशीर्वाद ज़रुर मिलेगा।

Congress sunderkand in 230 seats of MP: बीजेपी कांग्रेस की तैयारियां देखकर ये तो तय है कि चुनावों में अब सिर्फ धर्म और आस्था पर बहस होनी है। ये बताने की कोशिश होगी की कौन बेहतर हिंदू है। लेकिन इस बीच चुनावों से मूल मुद्दे गायब रहेंगे। अब वोटरों को तय करना है कि उन्हें सड़क पानी बिजली,रोजगार चाहिए या फिर आस्था के विषयों पर फिज़ूल की सियासी बहस।

ये भी पढ़ें- स्टेट बैंक में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, 80 हजार रुपए के करीब मिलेगी सैलेरी, यहां देखें पूरी जानकारी और फटाफट करें आवेदन

ये भी पढ़ें- इस अक्षर के नाम वाले व्यक्ति के तरफ आसानी से आकर्षित होते है लोग, जीना पसंद करते है लग्जरी लाइफ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...