Congressmen and Gondwana party leaders closed liquor shops
Gondwana party leaders closed liquor shops: जबलपुर। मध्य प्रदेश जिले जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एक 3 साल की आदिवासी मासूम बच्ची को अगवा कर मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अब सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कांग्रेसियों और गोंडवाना पार्टी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया है।
दोनों पार्टियों ने संयुक्त रूप से शहपुरा नगर बंद कराया और काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस विधायक संजय यादव, कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन और पाटन से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी और गोंडवाना नेताओं के नेतृत्व में सभी ने मिलकर घटना के विरोध में शहपुरा नगर के पूरे बाजार को बंद करवाया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग करते हुए अपनी-अपनी दुकान बंद रखीं।
Gondwana party leaders closed liquor shops: साथ ही दोनों ही दलों ने आक्रोशित होकर शहपुरा की शराब दुकान भी बंद करवाई। सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों और गोंडवाना पार्टी के नेताओं ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मामले में कोताही बरती गई तो हम उग्र आंदोलन भी करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
रिपोर्ट – धरम गौतम, IBC24