This browser does not support the video element.
इंदौर: police station video viral इंदौर में बदमाशों में पुलिस का खौफ मानों खत्म सा हो गया है। पिछले दिनों से लगातार इंदौर में चोरी डकैती लूटमार के साथ ही पुलिस पर चाकूबाजी का भी मामला सामने आया था। इसके बाद फिर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बदमाश पुलिस से निडर है। दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जो इंदौर के अन्नपूर्णा थाने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आरोपी रियल बनाते हुए गाने के माध्यम से पुलिस को खुली चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वीडियो कब का है।
Read More: ’23’ का घमासान..’MP’को कमान! सेंट्रल वॉर रूम से कैंपेन को कितनी मदद मिलेगी?
police station video viral पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाश आए दिन वारदात कर रहे हैं। स्थिति यह है कि अब थाने में भी पुलिस से नहीं डर रहे। हाल ही में इंदौर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ। इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर बदमाशों ने इस बार पुलिस के खौफ की कलई खोल दी। वायरल रील में बदमाश थाने के अंदर हैं।
Read More: ’23’ का घमासान..’MP’को कमान! सेंट्रल वॉर रूम से कैंपेन को कितनी मदद मिलेगी?
इसमें ऑडियो रीमिक्स किया है। रील में बदमाश कह रहे हैं कि कल मुझ पर भी जुर्म की तारीख दी गई है। कोई बात नहीं, जेल हमारी ससुराल है..मौत हमारी महबूबा और हथकड़ी हमारा जेवर है। वायरल वीडियो की जांच में यह शक जाहिर किया गया है कि इसे अन्नपूर्णा थाने में बनाया गया है। हालांकि रील में नजर आ रहे बदमाश, घनश्यामदास नगर के मयंक वाघमारे और विशाल करोसिया की पहचान की गई है।
आपको बता दें यह आरोपी नशे के खिलाफ अभियान में पकड़ाए थे। मालूम हो, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की ट्रेजर टाउन ईडब्ल्यूएस मल्टी में नशेड़ियों से परेशान होकर लोगों ने अपने घर से पलायन के पोस्टर लगाकर विरोध जताया था। इसके बाद अन्नपूर्णा पुलिस ने नशे के आदी आधा दर्जन बदमाशों को थाने लाकर डोजियर भरवाया था। हालांकि बदमाशों पर असर नहीं हुआ और थाने में रील बनाकर वायरल कर दी। पुलिस अब बदमाशों की पहचान में लगी है।