Chhatarpur Crime News/Image Credit: @KashifKakvi X Handle
छतरपुर: Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बीते दिनों एक दलित युवक को ब्राह्मण युवकों ने गोली मार दी थी। घायल पंकज प्रजापति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक पंकज शासकीय राशन दुकान बिलहरी से अपना राशन लेने गया था । वहीं राशन मांगने पर पंकज और दुकान मालिक के बीच विवाद हो गया।
Chhatarpur Crime News: इसके बाद दूकानदार नवीन पटेरिया अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और लाइसेंसी बूदंक से गोली चला दी। पंकज प्रजापति को दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी थी। इस वारदात के बाद घायल पंकज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर रेफर दिया, लेकिन उसने निवाड़ी के पास दम तोड़ दिया था। नवीन पटेरिया, प्रवीण पटेरिया और रामस्वरूप पटेरिया ने इस वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों की तलाश में जुट गई है। यह पूरी घटना नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी की है।
Chhatarpur Crime News: वहीं जब CSP अमन मिश्रा पीड़ित पक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पंकज के परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने ऐस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। जब उन्होंने चक्काजाम किया, धरना दिया तब जाकर पुलिस हरकत में आई। गुस्साएं लोगों ने CSP अमन मिश्रा से पूछा “पहलगाम में धर्म पूंछ कर मारा यहां जाति पूंछ कर… आप क्या कार्रवाई कर रहे हैं?” अब देखना होगा की पुलिस की टीम आखिर कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है।
“जाति पूछ कर गोली मारी गई है…”
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दलित को राशन मांगने पर ब्राह्मण समाज के युवकों ने गोली मार दी।
पंकज प्रजापति (19) और उसका भाई तीन महीने से लंबित राशन लेने गए थे। राशन मांगने पर बहस हुई थी।
जब पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं कि तो परिवार ने चक्का जाम… pic.twitter.com/juudhe0Sv3
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) June 12, 2025