Chhatarpur Crime News: दलित युवक को ब्राह्मण युवकों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने कहा – जाति पूछ कर मारी गई गोली

Chhatarpur Crime News: छतरपुर में बीते दिनों एक दलित युवक को ब्राह्मण युवकों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 12:53 PM IST

Chhatarpur Crime News/Image Credit: @KashifKakvi X Handle

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में बीते दिनों एक दलित युवक को ब्राह्मण युवकों ने गोली मार दी थी।
  • इलाज के दौरान दलित युवक की मौत हो गई।
  • राशन मांगने पर पंकज और दुकान मालिक के बीच विवाद हुआ था।

छतरपुर: Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बीते दिनों एक दलित युवक को ब्राह्मण युवकों ने गोली मार दी थी। घायल पंकज प्रजापति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक पंकज शासकीय राशन दुकान बिलहरी से अपना राशन लेने गया था । वहीं राशन मांगने पर पंकज और दुकान मालिक के बीच विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें: CBI Recruitment 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कुल 4500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Chhatarpur Crime News:  इसके बाद दूकानदार नवीन पटेरिया अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और लाइसेंसी बूदंक से गोली चला दी। पंकज प्रजापति को दाहिने पैर की जांघ में गोली लगी थी। इस वारदात के बाद घायल पंकज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर रेफर दिया, लेकिन उसने निवाड़ी के पास दम तोड़ दिया था। नवीन पटेरिया, प्रवीण पटेरिया और रामस्वरूप पटेरिया ने इस वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों की तलाश में जुट गई है। यह पूरी घटना नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलहरी की है।

यह भी पढ़ें: Tata Motors share price: 52-सप्ताह के हाई से दूर टाटा मोटर्स, अब क्या करें निवेशक- BUY, SELL या HOLD? 

CSP पर फूटा पंकज के परिजनों का गुस्सा

Chhatarpur Crime News:  वहीं जब CSP अमन मिश्रा पीड़ित पक्ष से मिलने पहुंचे तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। पंकज के परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने ऐस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। जब उन्होंने चक्काजाम किया, धरना दिया तब जाकर पुलिस हरकत में आई। गुस्साएं लोगों ने CSP अमन मिश्रा से पूछा “पहलगाम में धर्म पूंछ कर मारा यहां जाति पूंछ कर… आप क्या कार्रवाई कर रहे हैं?” अब देखना होगा की पुलिस की टीम आखिर कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है।

दलित युवक की हत्या कहां और कब हुई?

यह घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम बिलहरी में हुई। पंकज प्रजापति नामक दलित युवक को शासकीय राशन दुकान पर विवाद के बाद गोली मारी गई थी।

दलित युवक की हत्या के पीछे क्या कारण था?

पंकज प्रजापति राशन लेने गया था, जहां राशन को लेकर दुकानदार नवीन पटेरिया से विवाद हुआ। विवाद के बाद नवीन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाइसेंसी बंदूक से पंकज को गोली मार दी।

दलित युवक की हत्या में कौन-कौन आरोपी हैं?

इस मामले में नवीन पटेरिया, प्रवीण पटेरिया और रामस्वरूप पटेरिया को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

पंकज की मौत कब हुई और उसे कहां भर्ती कराया गया था?

पंकज को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया था, लेकिन निवाड़ी के पास उसकी मौत हो गई।

दलित युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही?

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम और धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने CSP अमन मिश्रा से तीखे सवाल पूछे और कहा कि पुलिस ने दबाव में कार्रवाई की।