MP Assembly Election 2023 : कांग्रेस विधायक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बसपा प्रत्याशी ने लगाए ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला..

Damoh Congress MLA Ajay Tandon accused: बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी ने साउंड से अनाउंस कराते हुए अजय टंडन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 08:03 PM IST

(दमोह से IBC24 जितेंद्र गौतम की रिपोर्ट)

 

Damoh Congress MLA Ajay Tandon accused : दमोह। मध्य प्रदेश मे बिधानसभा चुनाव का दंगल चरम पर है। मगर हमेशा से चर्चाओं मे रहा दमोह विधानसभा का चुनाव इस बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। जहां एक तरह मंगलवार को सैंकड़ों अहिरवार समाज कि महिलायें तथा पुरुषो ने रैली निकाल कर दमोह विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के खिलाफ दमोह एसडीएम तथा पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अजय टंडन पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था, तो वहीं देर रात बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी ने साउंड से अनाउंस कराते हुए अजय टंडन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अजय टंडन बोखला गए है और यह आम सभाओं मे झूठ फैला रहे हैं।

read more : Health Tips : इन समस्याओं का एक इलाज है आंवले का जूस, जानिए इसके फायदे 

Damoh Congress MLA Ajay Tandon accused : दरअसल मंगलवार को अहिरवाल समाज की सैकड़ों महिलाओं तथा पुरुषों के द्वारा एक जुट होकर रैली निकालते हुए दमोह एसडीएम और दमोह विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के खिलाफ एक आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि, अजय टंडन के द्वारा ग्राम हथना में प्रचार के दौरान एक युवक के साथ मारपीट की गई है। युवक का कसूर यह था कि, युवक ने अजय टंडन से अपने बीते कार्यकाल में विकास क्या किया है। यह सवाल किया था।

 

इसके बाद विधायक अजय टंडन भड़क गए और उन्होंने और उनके साथियों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। वहीं उसके बाद देर रात शहर के हृदय स्थल अस्पताल चौराहा पर दमोह के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रताप रोहित ने साउंड के माध्यम से अनाउंसमेंट करवाते हुए अजय टंडन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहां है कि अजय टंडन ने आमसभा के दौरान यह झूठ फैलाया है हाथी वाले प्रत्याशी को फूल वाले जयंत मलैया के द्वारा कांग्रेस को हराने के लिए एक करोड रुपए देकर चुनाव में खड़ा किया।

बता दें की दमोह विधानसभा चुनाव हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इस बार दमोह विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है और लगातार ही अब आरोप-प्रत्यारोपों के दौर के बाद दमोह विधानसभा चुनाव एक बार फिर रोमांचक मोड़ लेता जा रहा है। बहरहाल मात्र दो दिन बचे हैं और देखना होगा कि दमोह विधानसभा की जनता किसके सर पर जीत का सहरा बांधती है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp