Damoh News : नाई समेत ग्रामीणों ने किया चक्रवर्ती समाज का दाना पानी बंद, सामने आई ये बड़ी वजह

Damoh News: दुकान संचालक से किसी बात को लेकर हुए विवाद क़े बाद गाँव कि समस्त कुम्हार समाज को गाँव से बहिस्कृत कर दिया गया।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 12:04 AM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 12:04 AM IST

(दमोह से IBC24 जितेंद्र गौतम की रिपोर्ट)

 

दमोह। भलेही एक तरफ हमारा देश चाँद पर पहुंच चुका हो, मगर ग्रामीणों स्तर पर आज भी रूढ़िवादी प्रथा चिंता का विषय बनी हुई है। ताज़ा मामला दमोह जिले क़े जबेरा थाना क्षेत्र क़े अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगपुर का सामने आया है। जहां पर एक कुम्हार युवक गाँव कि ही सैलून कि दूकान पर सेविंग कराने पंहुचा और दुकान संचालक से किसी बात को लेकर हुए विवाद क़े बाद गाँव कि समस्त कुम्हार समाज को गाँव से बहिस्कृत कर दिया गया।

read more : Mamta Banerjee In Spain: स्पेन में है पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी.. जॉगिंग का फोटो Instagram पर किया शेयर

मामले कि गाँव मे पुरानी प्रथा पर एक पंचायत एकत्रित हुई ओर जिसके बाद पंचायत ने फरमान सुनाया कि गाँव क़े कुम्हार समाज क़े लोगो कि गाँव मे न तो कोई सेविंग या कटिंग करेगा और न ही गाँव कि किसी किराना दुकान पर कुम्हारा समाज क़े लोगो को कोई रासन या सामग्री बेचेगा। हालांकि जानकारी क़े बाद मोके पर दमोह पुलिस विभाग क़े आला अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाइस देकर मामला शांत कराया गया।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें