दमोह धर्मांतरण मामले में आया नया मोड़! लीगल राइट ऑबसर्वेट्री ने ट्वीट कर इस आईपीएम अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-‘धर्मांतरण माफिया को बचाने साजिश रची’
damoh conversion case latest update : बहूचर्चित धर्मांतरण मामले में नया मोड सामने आया है। लीगल राइट ऑबसर्वेट्री ने ट्वीट कर आरोप लगाया है।
Balrampur dharmantaran news
damoh conversion case latest update: दमोह ( जितेन्द्र गौतम IBC 24 ) । बहूचर्चित धर्मांतरण मामले में नया मोड सामने आया है। लीगल राइट ऑबसर्वेट्री (LRO) ने ट्वीट कर आरोप लगाया है। कलेक्टर के बाद अब SP पर गंभीर आरोप लगाया। LRO ने कहा है कि SP ने धर्मांतरण माफिया को बचाने साजिश रची है। SP ने कोर्ट में बताया आयोग ने बच्चे का अपहरण किया था। शपथ पत्र देकर SP ने कोर्ट में बताया। जबकि NCPCR ने बच्चे को सुरक्षित निकाला था। LRO ने ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह से गुजारिश की। दमोह SP की IPS कि उपाधि वापस लेने की गुजारिश की है।

Facebook



