The miscreants attacked the policemen who went to settle the dispute with sticks
दमोह। बेखौफ आरोपी आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम दे रहे है। अगर बात पुलिस कि करें तो, यहां अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही है, जिसकी बानगी दमोह के देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ मे देखने को मिली है।
यहां पर विवाद सुलझाने गई पुलिस पर करीब एक दर्जन दबंगो ने हमला कार दिया। इस हमले में एक पुलिस कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है, कि घटना जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरसिंहगढ कि है, जहां पर देर रात शराब दुकान पर शराब को लेकर विवाद हो गया।
घटना कि सूचना मिलते ही मोके पर नरसिंहगढ पुलिस चौकी से आरक्षक और सैनिक ने पहुंचकर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया, मगर आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद घटना मे घायल पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहा उसका इलाज किया जा रहा है, वही मामले मे पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें