Datia News: महिला से पुलिस की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद! हवलदार पर लगे गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

Datia News: महिला से पुलिस की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद! हवलदार पर लगे गंभीर आरोप, वीडियो वायरल Datia Police Viral Video

  • Reported By: Arun Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 02:44 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 02:44 PM IST

Datia News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल
  • पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
  • शिकायत करने पहुंची महिला से ही कर दी बदतमीजी

दतिया: Datia News: मध्यप्रदेश के दतिया पुलिस पर एक महिला एवं उसके पति ने बदतमीज़ी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति, उसकी माँ और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद पुलिस आई थी। लेकिन पुलिस ने उसके साथ बदतमीज़ी की और आरोपी पक्ष की मदद की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में हवलदार परशुराम प्रजापति को महिला और उसके पति के साथ बदतमीज़ी करते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में जाँच और कार्रवाई की माँग की जा रही है। मामला लांच थाना क्षेत्र के चक बैना गाँव का है। घटना के मुताबिक लांच थाना क्षेत्र के ग्राम चक बैना की रहने वाली प्रियंका जाटव ने 2021 में इंदरगढ़ निवासी आदित्य गोस्वामी से लव मैरिज की थी। इस मामले में आदित्य जेल भी जा चुका है।

Datia News: बीते रोज़ चक बैना गाँव में लक्खू जाटव की गमी में आदित्य और प्रियंका गए हुए थे। तभी प्रियंका की माँ एवं कुछ अन्य लोगों ने प्रियंका के साथ मारपीट कर दी। जिसकी सूचना दंपति ने लांच पुलिस को दी। लांच पुलिस के एक आरक्षक और हवलदार चक बैना पहुँचे। वहाँ हवलदार परशुराम प्रजापति ने पीड़िता के साथ ही बदतमीज़ी कर दी। पुलिस पर आरोप है कि उसने आरोपी पक्ष की मदद की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें

दतिया पुलिस बदतमीज़ी मामला क्या है?

चक बैना गांव में एक महिला और उसके पति ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और आरोपी पक्ष को संरक्षण दिया।

दतिया पुलिस बदतमीज़ी मामले में कौन पुलिसकर्मी शामिल था?

वीडियो में हवलदार परशुराम प्रजापति को महिला और उसके पति से बदतमीज़ी करते देखा गया है।

दतिया पुलिस बदतमीज़ी मामले में क्या कोई वीडियो सबूत है?

हां, इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे आरोपों को बल मिला है और जांच की मांग उठ रही है।