भाजपा विधायक पर अज्ञात कार चालक ने किया हमला, कार को टक्कर मारकर हुए फरार

भाजपा विधायक पर अज्ञात कार चालक ने किया हमला, कार को टक्कर मारकर हुए फरार! Deadly Attack on BJP MLA Narayan Patel

  •  
  • Publish Date - February 15, 2022 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

खंडवा: BJP MLA Narayan Patel जिले की मांधाता विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण पटेल पर सोमवार देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया। कार सवार अज्ञात बदमाशों ने विधायक की कार को ओवर टेक किया और इसके बाद करीब दो बार कार को टक्कर मारकर फरार हो गए। मामले की शिकायत विधायक नारायण पटेल ने पुनासा थाने में दर्ज कराई है।

Read More: यहां बम धमाके के बाद लगी भीषण आग, दो बच्चे सहित 7 की मौत, 30 से अधिक घायल, मची अफरातफरी

BJP MLA Narayan Patel कार को टक्कर मारने वाले बदमाश अपनी कार सहित मौके से फरार हो गए। विधायक ने इस घटना की सूचना मौके से ही पुलिस को दी। बताया जा रहा है, कि बदमाशों की कार ग्राम भूईफल के जंगल में लावारिस हालत में पुलिस को मिली है। पुलिस द्वारा जंगल में सर्चिंग कर विधायक पर हमला करने वालाें की तलाश की जा रही है।

Read More: बैजनाथपारा इलाके में शादी समारोह के दौरान चाकूबाजी, घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

मिली जानकारी के अनुसार मांधाता विधायक नारायण पटेल ओंकारेश्वर से मूंदी आ रहे थे। इस बीच एक कार उनका पिछा करने लगी। गुर्जरखेड़ी और मोहना के बीच उनकी कार को तेज रफ्तार कार ने ओवर टेक किया। पांच से छह बार ओवर टेक करने के बाद बदमाशें ने विधायक की कार को कट मारते हुए पिछे से ठोक दिया। यह देख सुझबूझ दिखाते हुए विधायक के ड्रायवर ने कार को सुरक्षित जगह जाकर रोका।

Read More: फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर पटवारी ने अपने नाम कर ली 89 साल की बुजुर्ग महिला की संपत्ति, ऐसे हुआ खुलासा