MPPSC का बड़ा फैसला, बढ़ाई उम्र की सीमा, ऐसे अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ

MPPSC : ने आवेदन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 साल की छूट दी है

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा 2021 और वन सेवा 2021 के लिए एमपी पीएससी ने आवेदन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 साल की छूट दी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्र की सीमा 45 वर्ष कर दी गयी है। जनरल कैटेगरी के लिए यह अब भी 40 वर्ष ही है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की लिंक को एक बार फिर से 14 फरवरी से 24 फरवरी तक के लिए ओपन किया जाएगा। वहीं आवेदन में सुधार 26 फरवरी तक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट ने MP-PSC 2019 की पूरी भर्ती प्रक्रिया को लिया अपने फैसले के अधीन, 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

बता दें कि राज्य प्रशासनिक सेवा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल को होगी। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी थी। अभी सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे जिनकी उम्र सीमा बढ़ाई गयी है।

यह भी पढ़ें:  तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले मरीजों में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, इंदौर में मिला पहला मरीज