Reported By: Dharam Goutam
,जबलपुर। Jabalpur News मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कुंडम क्षेत्र में महिला और पुरुष द्वारा आदिवासियों को लालच देकर कथित तौर पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चंगाई सभा के नाम पर आदिवासियों को अपने घर बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Jabalpur News जानकारी के अनुसार, कुंडम बस्ती में एक किराए के मकान में राजेंद्र कोल और दीपा कोल द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था। इन सभाओं में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों को बुलाया जाता था और उन्हें विभिन्न प्रकार के लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता था। आरोप है कि यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी।
मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को देखकर चंगाई सभा में शामिल होने आए लोग गोलमोल जवाब देते हुए वहां से निकलने लगे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजेंद्र कोल और दीपा कोल आदिवासी समाज के लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे थे। पूरे मामले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुंडम थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।