मदरसों में भी कैमरे लगवाने की मांग, MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा- पता लगना चाहिए मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं..

Demand to install cameras in madrasas also : अपने बयान में कहा कि मस्जिद के बाद अब मदरसों में भी कैमरे लगवाने की मांग उठी है।

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मदरसों में भी कैमरा लगाने की मांग की है। अपने बयान में कहा कि मस्जिद के बाद अब मदरसों में भी कैमरे लगवाने की मांग उठी है।

यह भी पढ़ें:  सुकमा में कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे नक्सली

आगे कहा कि मदरसों में भी कैमरा लगाना चाहिए। मदरसे में मौलवी साहब क्या पढ़ा रहे हैं और बच्चे क्या पढ़ रहे हैं। इसका पता चलेगा। जरूरत पड़ेगी तो शासन कैमरे लगवाने में मदद करें। उन्होंने ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी कैमरे लग रहे हैं तो मदरसों में भी पढ़ाई के केंद्र में कैमरे लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  16 शर्तों के साथ हनुमान जयंती के जुलूस की इजाजत, 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी