सहकारिता उपायुक्त निलंबित, इस मामले में लगे थे गंभीर आरोप, निर्देशों के बाद भी पालनों का कर रहे थे उल्लंघन

सहकारिता उपायुक्त निलंबित, इस मामले में लगे थे गंभीर आरोप ! Deputy Commissioner Cooperative Patankar suspended

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 08:51 AM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 08:51 AM IST

भोपाल। Deputy Commissioner Cooperative Patankar suspended उपायुक्त सहकारिता जिला सतना के. पाटनकर को अनियमित नियुक्ति एवं पदोन्नतियों के प्रस्तावों पर अनुमोदन देने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सहकारिता विभाग द्वारा जारी निलंबन आदेश में निलंबन के दौरान पाटनकर का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ भोपाल होगा। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि विभाग में अनियमिता करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

Read More:  रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है Shahrukh Khan की फिल्म ‘पठान’, ये रही 3 बड़ी वजह… 

Deputy Commissioner Cooperative Patankar suspended वर्तमान में सतना जिले में पदस्थ उपायुक्त सहकारिता पाटनकर ने पूर्व में छतरपुर जिले में पद-स्थापना के दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध 5 प्राथमिक साख सहकारी संस्थाओं में विक्रेताओं/सहायक समिति प्रबंधकों की अनियमित नियुक्तियों और पदोन्नतियों के प्रस्तावों पर अनुमोदन कर स्वीकृति दी थी। छतरपुर जिले की प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित पिपट बिजावर, गुलगंज, मउखेरा में सहायक प्रबंधक से प्रबंधक के पद पर पदोन्नति और वेतन आहरण की स्वीकृति दिये जाने में आयुक्त सहकारिता के वर्ष 2010 एवं 2011 में जारी निर्देशों का पाटनकर द्वारा उल्लंघन किया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक