Dhar News: शराब तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार, कंटेनर से 501 पेटी अवैध शराब किए जब्त

Dhar News: शराब तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार, कंटेनर से 501 पेटी अवैध शराब किए जब्त

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 06:40 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 06:40 PM IST

satta matka

धार: Smuggling Liquor: विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जिले में चलाई जा रही आदर्श आचार सहिंता के तहत पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है। सभी चौक-चौराहे पर वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके आरोपियों द्वारा किसी ना किसी तरीके से अवैध हथियारों शराबों की तस्करी की जा रही है। इसी कड़ी में धामनोद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी करते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। कंटेनर से 501 पेटी अवैध शराब जब्त किया है।

Khargone News: एकलव्य स्कूल के छात्र-छात्राएं पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय, नारेबाजी करते हुए की इस चीज की मांग

 30 लाख का कंटेनर जब्त

बता दें कि पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान कंटेनर से 501 पेटी अवैध शराब जब्त किया है। जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्करी करते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है और आरोपी से जब्त कंटेनर कीमत भी 30 लाख रुपए बताया।

Dr Raman Vs Girish Dewangan: कांग्रेस के जख्मों को कुरेद रहे डॉ रमन.. अब गिरीश देवांगन के उम्मीदवारी पर दिया बड़ा बयान

Smuggling Liquor: मुंबई आगरा फोरलेन पर दूधी में कार्रवाई की गई। आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वे ये शराब करनाल हरियाणा से कोच्ची, केरल लेकर जा रहे थे जिसके बाद धामनोद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp