Dhar Flood News: कागज के नाव की तरह बह गई सीमेंट से भरी पूरी पिकअप.. उफनते नदी को पार करने की कोशिश में था ड्राइवर, देखें वीडियो

मौसम विभाग के चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है उनमें उज्जैन, नीमच, मंदसौर ,रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना और श्योपुर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

  • Reported By: Amit Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 02:26 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 03:57 PM IST

Dhar pickup swept away video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • उफनती नदी में पिकअप बहने का लाइव वीडियो वायरल
  • चालक की जान ग्रामीणों ने बचाई, बाल-बाल बचे
  • धार सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Dhar pickup swept away video: धार: मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। अलग अलग जिलों में हो रहे मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर है। इस बीच धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेमलीपुरा गांव के पास दिलावरा नदी पर बनी रपट को पार करते समय एक पिकअप वाहन तेज बहाव में बह गया। पिकप के बहने का यह वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

READ MORE: Raigarh Fake Transfer Order: रायगढ़ से कोरबा का फर्जी ट्रांसफर आर्डर.. NHM के इस संविदा कर्मचारी का कांड जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान

नहीं था रपटे पर संकेतक

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप में सरिया और सीमेंट भरा हुआ था। चालक को अंदाजा नहीं था कि पुलिया पर पानी का बहाव कितना तेज है, क्योंकि रास्ते में किसी भी तरह के संकेतक नहीं लगे थे। इस दौरान जैसे ही वाहन रपटे पर चढ़ा, पिकअप बंद हो गई और देखते ही देखते नदी के तेज बहाव में बहने लगी।

बच गई ड्राइवर की जान

Dhar pickup swept away video: हालाँकि ग्रामीणों की मदद से किसी तरह चालक की जान बचाई जा सकी, इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। गौरतलब है कि यह हादसा सेमलीपुरा से मेहंदीखेड़ी मार्ग पर कल शाम हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि पुल-पुलियाओं पर सुरक्षा संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

12 जिलों में अलर्ट जारी

बता दें कि, मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला फिलहाल थमा नहीं है और हर दिन अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इस बीच आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से एमपी के लगभग 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है उनमें उज्जैन, नीमच, मंदसौर ,रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना और श्योपुर जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह कई अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया है कि, सितंबर के इस पहले पखवाड़े में फ़िलहाल बारिश के थमने के आसार कम है। इसकी वजह मध्यप्रदेश में बारिश के दो सिस्टम सक्रिय है। प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ गुजरने के चलते यह बारिश हो रही है। चेतावनी में शामिल जिलों के अलावा प्रदेशभर में अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

READ ALSO: Police Recruitment Notification 2025: खुल गया सरकारी नौकरियों का पिटारा.. पुलिस के 8 हजार 500 पदों पर भर्तियां, इनमें सब-इंस्पेक्टर के ही 500 पद, युवा हो जाएँ तैयार

प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड में

छत्तीसगढ़, पंजाब और हिमाचल व उत्तराखंड और जम्मू जैसे पर्वतीय राज्य इन दिनों भीषण बाढ़ की चपेट में है। लिहाजा इससे सबक लेते हुए मौसम विभाग के चेतावनी के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गई है। नगर सेना दल और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए जिले के बड़े अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे है और मातहत अफसर, कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे है। प्रशासन ने अपील की है कि, बेवजह बारिश में घरों से बाहर नहीं निकले और सुरक्षित स्थानों में ही बने रहें।

Q1. घटना कहां हुई और कब हुई थी?

यह हादसा धार जिले के सेमलीपुरा-मेहंदीखेड़ी मार्ग पर कल शाम हुआ।

Q2. पिकअप में क्या सामान था और ड्राइवर बचा?

पिकअप में सरिया-सीमेंट था, ड्राइवर को ग्रामीणों ने बचा लिया।

Q3. किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है?

धार, रतलाम, नीमच, मंदसौर समेत 12 जिलों में यलो अलर्ट है।