PM Modi in Dhar Live: “मेरी माताओं-बहनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है, आपका आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा रक्षकवच है” : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वागत किया और उन्हें बधाई भी दी। डॉ मोहन यादव ने कहा कि, “हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन आदिवासी अंचल में मना रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 01:09 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 01:09 PM IST

PM Modi in Dhar Live || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • माताओं-बहनों के लिए पीएम मोदी का भावुक संबोधन
  • पाकिस्तान को चेताया- घर में घुसकर मारते हैं
  • आदिवासी अंचल में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

PM Modi in Dhar Live: धार: आज प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मना रहे है। आज वे मध्यप्रदेश धार जिले में है, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे है। वे धार में जनसभा को भी सम्बोधित कर रहें हैं।

माताओं-बहनों का सम्मान सब कुछ :पीएम मोदी

अपने सम्बोधन में माताओं बहनों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मां भारती की आन-बान और शान से बड़ा कुछ भी नहीं है। हमारा सबकुछ समर्पित हो तो देश के लिए हो। स्वतंत्रता सेनानियों ने सबकुछ देश के लिए समर्पित किया। विकसित भारत उनका सपना था। वे चाहते थे गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भारत आगे बढ़े।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हमारा मकसद है एक भी माता बहन गंभीर बीमारी का शिकार न हों। कई बीमारियां चुपचाप आती हैं और धीरे-धीरे बड़ी गंभीर बन जाती है। ऐसी बीमारियां जिनका सबसे ज्यादा महिलाओं के लिए खतरा है। उन्हें पहचानकर दूर करना सबसे ज्यादा जरूरी है। सभी की जांच की जाएगी और मेरी माताओं-बहनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आपका आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा रक्षकवच है।

पाकिस्तान को चेताया

अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का जिक्र किया और कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा लेकिन हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। आतंकी मासून इलियास कश्मीरी के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कल ही, देश और दुनिया ने देखा है, पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया। उन्होंने आगे कहा कि, यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। मसूद

सीएम डॉ मोहन यादव ने दी बधाई और शुभकामनाएं

PM Modi in Dhar Live: प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वागत किया और उन्हें बधाई भी दी। डॉ मोहन यादव ने कहा कि, “हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन आदिवासी अंचल में मना रहे हैं। मैं आपको हम सब की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं… बीते 11 वर्षों में भारत ने आपके कुशल नेतृत्व में वो ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की जो कभी कल्पना मात्र लगती थी। ऑपरेशन सिंदूर जैसी सख्त कार्रवाई केवल आपके कुशल मार्गदर्शन में हो सकती है।”

READ MORE: Contract Employees Regularization: संविदा चौकीदार, माली और रसोइयों का होगा नियमितीकरण!.. कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा ‘स्थाई करना ही होगा’..

READ ALSO: Jabalpur News: सावधान ! जबलपुर की गलियों में घूमते हैं हथियारबंद चोर, कालोनी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…