Dhirendra Shastri on marriage: अपनी शादी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात, वन नेशन वन इलेक्शन पर भी रखी राय
Dhirendra Shastri said this about his marriage: धीरेंद्र शास्त्री आज देर रात सतना आए और उद्योगपति पवन अहुवालिया के निज निवास में रात्रि विश्राम किया। ये कार्यक्रम पूरी तरह निजी रहा। इस बीच धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों का जन सैलाब उनके दर्शन को उमड़ पड़ा।
Dhirendra Shastri on his marriage: सतना। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज अचानक सतना मैहर पहुंचे। यहां मां शारदा के दर्शन किया और पूजा अर्चना की। शक्तिपीठ के पुजारी पवन पांडेय, दीपक पाण्डेय की उपस्थिति में पूजन अर्चना के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री केजेएस सीमेंट प्लांट पहुंचे और वहा दुर्गा मंदिर के दर्शन किए।
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री आज देर रात सतना आए और उद्योगपति पवन अहुवालिया के निज निवास में रात्रि विश्राम किया। ये कार्यक्रम पूरी तरह निजी रहा। इस बीच धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों का जन सैलाब उनके दर्शन को उमड़ पड़ा।
इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा, संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी इस बात पर बल दिया। आज निजी कार्यक्रम के तहत मैहर मां शारदा के दर्शन को आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा विवाह का निर्णय माता पिता और गुरुओं पर छोड़ा रखा है।
उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव पर बोले की राजनीति पर उनका ज्ञान शून्य है, पर चुनाव में खर्च होने वाली भारी भरकम राशि का शिक्षा स्वस्थ और गरीब कल्याण पर खर्च होना चाहिए, इसके बाद वह बाइ प्लेन खजुराहो के लिए रवाना हो गए जहां से वे बाइ रोड बागेश्वर धाम चले गए।
read more: Monalisa Hot Photos : मोनालिसा ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें, देखकर छूटे फैंस के पसीने

Facebook



