Two Pepole killed In Gambling
शहडोल : Two Pepole killed In Gambling : दिवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में दिवाली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। संभागीय मुख्यालय में अधिकारियों की नाक के नीचे जुआ के खेल में दो लोगो की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात उस समय हुई जब पूरा शहर दिवाली की खुशियों में डूबा हुआ था।
Two Pepole killed In Gambling : बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दरभंगा चौक में खुलेआम जुआ फड़ संचालित हो रहा था। जिसमें दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ते हुए चांदनी चौक पहुंचे रिजवान कुरैशी एवं सीनू लक्ष्मण को दो भाइयों ने मिलकर चाकू व गुप्ती से कई बार वार किया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सचिन एवं शेखर दोनों भाई हैं, इन दोनों युवकों ने रिजवान एवं सीनू पर हमला बोल दिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Two Pepole killed In Gambling : रेलवे कॉलोनी स्थित चांदनी चौक में जब दो युवकों की हत्या हुई. वहां काफी लोग मौजूद थे। लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर इस घटना को अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर रहे थे। तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कोतवाली पुलिस व कंट्रोल रूम तथा पुलिस की डायल हंड्रेड को भी खबर दी गई थी, लेकिन काफी देर बाद वहां पुलिस मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से दोनों आरोपी घटना को बेखौफ तरीके से अंजाम देकर वहां से भाग खड़े हुए।
Two Pepole killed In Gambling : जब दो युवकों की हत्या हो गई, तब पुलिस नींद से जागी और घटनास्थल पहुंची। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने खून से लथपथ दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत्यु घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि पुलिस ने आरोपी के परिवार पर दबाव बनाया, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने परिवार के दबाव की वजह से सरेंडर कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।