Reported By: Naveen Singh
,भोपाल। Sanjay Shukla Demand Surgical Strike on bangladesh : भारी राजनीकि उथल-पुथल से गुजर रहे पड़ोसी बांग्लादेश ने अपनी आजादी के बाद पहली बार ऐसी अस्थिरता का सामना किया। आलम ये हो गया कि उसके राष्ट्राध्यक्ष यानी प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर ही भागना पड़ा और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। वहीं इसका अच्छा खास असर भारतीय राजनीति पर भी देखा जा रहा है। भारत के राजनेताओं की ओर से कई बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच, बीजेपी नेता संजय शुक्ला ने बांग्लादेश को लेकर एक खत लिखा है।
Sanjay Shukla Demand Surgical Strike on bangladesh : बीजेपी नेता संजय शुक्ला ने पीएम मोदी को खत लिखकर बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है। संजय शुक्ला ने चिट्ठी में लिखा है कि जिस तरह पीएम मोदी ने पाकिस्तान में आतंकी कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी ठीक वैसे ही बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करें।
जाहिर है बीजेपी नेता और पूर्व विधायक संजय शुक्ला के इस खत ने सियासत गरमा दी है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा है कि मोदी जी मणिपुर और बांग्लादेश को एक समझ रहे हैं। मोहन भागवत भी खामोश हैं। हिंदुओं के नाम पर वोट मांगते हैं वो लोग बांग्लादेश पर चुप हैं। उधर बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा संजय शुक्ला की चिट्ठी पर शुरु हुई सियासत पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि बांग्लादेश के मामले में बीजेपी सरकार संजीदा है। जबकि राहुल गांधी खुद बांग्लादेश के मामले में चुप क्यों है इस पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।