Theft in Jain Temple
This browser does not support the video element.
Theft in Jain Temple: निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। जहां जैन मंदिर से दिनदहाड़े दान पेटी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक चोर जैन मंदिर में दर्शन करने के बहाने पहुंचा था। वहीं दर्शन के बहाने दिगंबर जैन मंदिर से दिनदहाड़े दान पेटी चुरा लिया। चोर की ये वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद लोग भी आश्चर्यचकित रह गए। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Theft in Jain Temple: दरअसल यह मामला धार्मिक नगरी ओरछा का है। जहां पुष्प नक्षत्र प्रभु रामराजा सरकार के दर्शन करने हजारों की संख्याओं में आए लोगों में एक अज्ञात व्यक्ति ने रामराजा मंदिर के पास स्तिथ दिगंबर जैन में दिनदहाड़े दान पेटी चोरी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीवीटी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।