आखिर ये हो क्या रहा है? बिजली विभाग ने दो महीने के भीतर शख्स को थमाया 10 लाख रुपए का बिल, देखकर उड़े होश

बिजली विभाग ने दो महीने के भीतर शख्स को थमाया 10 लाख रुपए का बिल! Electricity Department Sent 10 Lakh Bill in Two Months

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 11:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

सीहोर: Sihore Electricty Bills news : जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल बिजली विभाग ने महेंद्र विश्वकर्मा नाम के एक शख्स को 2 महीने में 10 लाख रुपए का बिल थमाया है, जिससे हर किसी के होश उड़ गये हैं।

Read More: ‘कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ा’ कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

10 Lakh Bill in Two Months महेंद्र के मुताबिक, वह बैंक से लोन लेकर मुरली रोड पर नया मकान बना रहा है। इसी के लिए उसने 5 महीने पहले अस्थाई बिजली कनेक्शन लिया था। अप्रैल में 4 लाख रुपए का बिल आया, तब उसने कार्यालय में बिल कम करने का आवेदन दिया। लेकिन विभाग ने समस्या को और बढ़ा दिया।

Read More: OBC आरक्षण को लेकर नहीं थम रही सियासत, एक ओर सीएम शिवराज का सम्मान तो दूसरी ओार प्रदेशव्यापी बंद

अब महेंद्र का बिल 10 लाख रुपये पहुंच गया है। वहीं पीड़ित, बिजली विभाग के चक्कर काटते-काटते भी परेशान हो चुका है। हालांकि बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही है।

Read More: किसानों के खेत में हो रही तेल की खोज, ONGC का कर्मचारी बताकर किसानों को ठग रहे लोग