IND vs ENG 1st Test : इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट मैच में दी करारी शिकस्त, 28 रनों से मिली हार

England defeated Team India in the first test match: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट को अपने नाम कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 05:57 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 05:57 PM IST

England defeated Team India in the first test match : हैदराबाद। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट को अपने नाम कर लिया है। मेहमान टीम ने 28 रनों से मैच को जीता। चौथे दिन आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज के विकेट के साथ ही भारतीय टीम मुकाबला हार गई। चौथी पारी में 231 रनों के जवाब में भारत की पारी 202 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर केएस भरत ने 28 और स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी 28 रनों की पारी खेली।

read more : सीएम भजन लाल शर्मा से मिले डॉ. मोहन यादव, विकास कार्यों से जुड़े इन मुद्दों पर हुई चर्चा 

England defeated Team India in the first test match : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान बेन स्टोक्स के 70 रनों के चलते टीम 246 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत ने इसके जवाब में 436 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 80, लोकेश राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने चार और हार्टले, रेहान ने दो-दो विकेट लिए।

 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 और बेन डकेट ने 47 रन बनाए। भारत के बुमराह ने चार और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम 420 रन बनाने में सफल रही और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। 28 रन बनाने वाले अश्विन और भरत टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इंग्लैंड के टॉम हार्टले ने सात विकेट लिए और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp