Fire in Choithram vegetable market
इंदौर : Fire in Choithram vegetable market : मध्य प्रदेश के इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां चोइथराम सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई है। आग लगने की जानाकरी मिलते ही फायर बिर्गेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पार काबू पाने की कोशिश कर रही है।
Fire in Choithram vegetable market : मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर शहर के राजेन्द्र नगर थाने इलाके के चोइथराम सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते ने भयंकर रूप ले लिया है। आग लगने की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं जानकारी के अनुसार सांसद शंकर लालवानी भी मौके पर पहुंच चुके है और टीम के साथ मौके का जायजा ले रहे है। फ़िलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।