1 अप्रैल से शुरू होगी पांचवी और 8वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी

1 अप्रैल से शुरू होगी पांचवी और 8वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी! Fifth and 8th class exams will start from April 1

  •  
  • Publish Date - March 25, 2022 / 12:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल: Fifth and 8th class exams माध्यमिक शिक्षा मंडल 1 अप्रैल से कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा कराने जा रहा है। दो साल के बाद आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग फिलहाल परीक्षा केंद्र बनाने में जुट गया है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 29 हजार छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे।

Read More: मौत के बाद भी किसी पुरुष के शरीर में जिंदा रहते हैं स्पर्म…कितने समय तक रहेगा प्रभावी? AIIMS Bhopal ने शुरू की रिसर्च

Fifth and 8th class exams दरअसल कोविड-19 के चलते दो साल से बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन नहीं हो सकी, लेकिन इस बार ऑफलाइन परीक्षा कराई जा रही है। डीपीसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अभी मैदानी तैयारी करना बाकी है।

Read More: पिछले 4 दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे हैं वन कर्मचारी, मौजूदा ग्रेड पर वेतन में बढ़ोतरी सहित इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा

इंदौर जिले में 150 परीक्षा केंद्र बनाने पर जोर है, जिसमें 100 के करीब शहरी क्षेत्रों में और 50 के करीब ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सरकारी स्कूल में छात्रों की संख्या काफी कम है,ऐसे में एक परीक्षा केंद्र पर करीब 50 छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। इसी हिसाब से परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे। 150 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे।

Read More: सीएम शिवराज ने किसानों के हित में लिए कई अहम फैसले, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और एक्सपोर्टर्स के साथ हुई बैठक