Arif Masood's petition rejected
FIR registered against Arif Masood : भोपाल। मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है जहां कांग्रेस विधायक आरिश मसूद पर एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस विधायक पर मतदान की गोपनीयता भंग करने का आरोप है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। आरिफ मसूद और उनका परिवार 7 मई को नाबालिग बेटे के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से आरिश मसूद पर मामला दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि कमल पटेन ने निर्वाचल आयोग के नियमों का उल्लंघन किया था। कमल पटेल समेत अन्य तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। निर्वाचल आयोग के निर्देश पर सिटी कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। पीठासीन अधिकारी शर्मीला पाटिल को भी निलंबित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये निलंबन की कार्रवाई की है।