ग्वालियर हवाई अड्डे पर पहले प्रयास में नहीं उतर सका विमान, दहशत में आए यात्री

ग्वालियर हवाई अड्डे पर पहले प्रयास में नहीं उतर सका विमान, दहशत में आए यात्री

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 09:41 PM IST

ग्वालियर, 16 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश में ग्वालियर हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर एअर इंडिया के एक विमान के पहले प्रयास में उतरने में विफल होने के बाद उसमें सवार यात्री दहशत में आ गए और उन्होंने अधिकारियों से इसकी शिकायत की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह सामान्य घटना है और दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतरा गया तथा किसी को कोई खरोंच तक नहीं आई। इस विमान में 160 यात्री सवार थे।

ग्वालियर हवाई अड्डे के निदेशक ए के गोस्वामी ने बताया, ‘‘बेंगलुरु से ग्वालियर आने वाला यह बोइंग विमान था और पहले प्रयास में उतर नहीं पाया। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतरा। किसी यात्री को खरोंच तक नहीं आई। हालांकि इससे यात्रियों में डर फैल गया।’’

उन्होंने बताया कि इस विमान में 160 यात्री थे और बाद में कंपनी के अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों ने विमान की जांच की।

उन्होंने कहा, ‘‘विमान में कोई खराबी नहीं थी। बाद में यह विमान ग्वालियर से उड़कर बेंगलुरु भी सुरक्षित पहुंच गया। वहां कोई शिकायत नहीं आई।’’

गोस्वामी ने कहा कई बार ऐसा होता है कि विमान पहले प्रयास में नहीं उतर पाता है और वह दूसरी बार में आसानी से उतर जाता है।

उन्होंने कहा,‘‘एक हादसे के बाद यात्रियों में दहशत होना स्वाभाविक है।’’

एक अधिकारी ने बताया कि विमान से उतरने के बाद कुछ यात्रियों ने हवाई अड्डे के साथ ही विमानन कंपनी के अधिकारियों के घटना के संबंध में पास शिकायत दर्ज करवाई।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

राजकुमार

राजकुमार