Balaghat News: बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे पूर्व विधायक, पुलिस ने पकड़ा तो दिखाने लगे धौंस, एसपी ने ऐसे निकाली हेकड़ी
बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे पूर्व विधायक, पुलिस ने पकड़ा तो दिखाने लगे धौंस, Former MLA was riding bike without helmet, when caught by police, he started showing his arrogance
Balaghat News. Image Source- IBC24
- नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान के पहले दिन पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए।
- एसपी से बोले – “मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं।”
- एसपी ने नियम के अनुसार 2300 रुपये का चालान काटा, बाइक की हुई जब्ती।
बालाघाट। Balaghat News: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 1 नवंबर से शुरू हुए ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान के पहले ही दिन बड़ा विवाद सामने आया। अभियान के तहत जब पुलिस ने पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए रोका, तो उन्होंने मौके पर ही एसपी से बहस और बदतमीजी कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है।
Balaghat News: दरअसल, ‘नो हेलमेट–नो ड्राइव’ अभियान के तहत बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा स्वयं सड़क पर अभियान का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पूर्व विधायक उमाशंकर मुंजारे को रोका गया। जब एसपी ने उनसे वाहन के कागज़ात मांगे तो पूर्व विधायक नाराज हो गए और बोले कि गाड़ी चोरी की है, जो करना है कर लो। मुझे कानून मत सिखाओ, मैं पूर्व विधायक हूं। इस पर बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि नेता हो या आम नागरिक कानून सबके लिए बराबर है। पुलिस ने नियमानुसार उनका 2300 रुपए का चालान काटा। मुंजारे ने यह राशि जमा नहीं की तो पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले गई।
देखिए ये वीडियो
यह भी पढ़ें
- ‘मेरी जिंदगी को गढ़ने में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान’, विधानसभा भवन का उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी, कहा- कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताया लंबा समय
- पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का किया उद्घाटन, सभा को PM कर रहे है सम्बोधित, देखें लाइव
- पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम विष्णु देव साय कर रहे संबोधित, देखें लाइव

Facebook



