Reported By: Anshul Mukati
,Indore Crime News/ Image Credit: IBC24
इंदौर: Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की खजराना पुलिस ने उन चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने एक सब इंस्पेक्टर की सरेआम पिटाई की थी। मामला खजराना क्षेत्र के खेडी इलाके का है। यहां सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर को भीड़ ने जमकर पीटा था।
Indore Crime News: आरोप है कि, सब इंस्पेक्टर किसी महिला से मिलने गया था और इसी दौरान पड़ोसियों से उसका विवाद हुआ। इसके बाद लोगो ने उसकी पिटाई कर दी थी। घटना का विडियो भी सामने आया था और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
Indore Crime News: इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अब पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। थाने में चारो आरोपी कान पकड़ कर माफ़ी मांगते नज़र आये।