Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, पहले ही हो चुकी थी तीन की गिरफ्तारी

Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 01:39 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस की टीम ने 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया है।
  • पुलिस ने राजा की हत्या करने वाले 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था और एक आरोपी फरार चल रहा था।
  • पुलिस ने राजा की हत्या में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी अचानक लापता हो गए थे और कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव शिलांग की घाटी में मिला था था और तब से सोनम लापता थी। वहीं आज पुलिस को इस मामले में एक बडी सफतला मिली है। पुलिस की टीम ने 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजा की हत्या करने वाले 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था और एक आरोपी फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Reliance Power Share: 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर अनिल अंबानी का यह स्टॉक… 1 लाख को ऐसे बनाए 55 लाख रुपये! 

पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case:  वहीं अब पुलिस ने राजा की हत्या में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सागर के बसहरी गांव से आनंद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिफ्तार किया है और सोनम रघुवंशी अब भी गाजीपुर पुलिस की हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें: Surajpur Crime News: युवक ने 9 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, पत्नी पर किया जानलेवा हमला, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case:  ADCP क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया था कि, सोहरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद कल रा गाजीपुर से सोनम रघुवंशी को रिकवर किया गया। यह इंदौर पुलिस और मेघालय दोनों जॉइंट ऑपरेशन किया गया था। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आकाश, राज कुशवाह और विशाल चौहान हैं।

राजा रघुवंशी कौन थे और उनकी हत्या कब हुई?

राजा रघुवंशी इंदौर के रहने वाले थे और अपनी पत्नी सोनम के साथ शिलांग हनीमून पर गए थे। कुछ दिन बाद उनका शव शिलांग की घाटी में मिला था।

क्या सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है?

हाँ, सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।

राजा रघुवंशी की हत्या में कितने आरोपी शामिल हैं?

अब तक इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं – आकाश, राज कुशवाह, विशाल चौहान और आनंद।

राजा रघुवंशी की हत्या कहां हुई थी?

उनकी हत्या मेघालय के शिलांग में हुई थी और शव शिलांग घाटी में पाया गया था।

क्या राजा रघुवंशी हत्या में सोनम की भूमिका है?

यह अभी जांच का विषय है, लेकिन सोनम को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।