Raja Raghuvanshi Murder Case/Image Credit: IBC24
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी अचानक लापता हो गए थे और कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव शिलांग की घाटी में मिला था था और तब से सोनम लापता थी। वहीं आज पुलिस को इस मामले में एक बडी सफतला मिली है। पुलिस की टीम ने 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजा की हत्या करने वाले 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था और एक आरोपी फरार चल रहा था।
Raja Raghuvanshi Murder Case: वहीं अब पुलिस ने राजा की हत्या में शामिल चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सागर के बसहरी गांव से आनंद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिफ्तार किया है और सोनम रघुवंशी अब भी गाजीपुर पुलिस की हिरासत में हैं।
सोनम के खिलाफ फूटा गुस्सा: राजा के परिजनों ने फाड़े सोनम के पोस्टर #RajaRaghuvanshi #SonamRaghuvanshi #IndoreCoupleCasehttps://t.co/jLDe2UWIDx
— IBC24 News (@IBC24News) June 9, 2025
Raja Raghuvanshi Murder Case: ADCP क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया था कि, सोहरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद कल रा गाजीपुर से सोनम रघुवंशी को रिकवर किया गया। यह इंदौर पुलिस और मेघालय दोनों जॉइंट ऑपरेशन किया गया था। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आकाश, राज कुशवाह और विशाल चौहान हैं।