Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Road Accident News/ Image Credit: IBC24
गुना: Guna Road Accident News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के के भदौरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद एक साथ अर्थियां निकली तो पूरा गांव सिहर उठा। पांच परिवार के पांच युवको का इस तरह चले जाना कोई नहीं भूल सकता। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दरअसल, 7 लोग कार से शादी की खुशियों में शरीक होने निकले थे। सभी लोग शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रिजोदा गांव के रहने वाले थे। इसमें से पांच लोग इस सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठे, वहीं दो का इलाज अभी भी जारी है। गांव की गलियों में मातम पसरा है, हर चेहरा अश्रुपूरित है। रिजोदा गांव में एक साथ ये चिताएं जलीं। जब लपटें उठीं, तो हर आँख नम थी और हर दिल ग़मगीन। पूरे गांव में जैसे समय थम गया हो। शोकाकुल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक मां अपने बेटे की तस्वीर सीने से लगाए बार-बार यही कह रही थी – “अभी तो ज़िंदगी शुरू हुई थी, ये अंत कैसे हो गया?”
Guna Road Accident News: ग्रामीणों के अनुसार, मृतक युवक बेहद मिलनसार, मेहनती और अपने घरो के दीपक थे। इस हादसे ने सिर्फ पाँच परिवारों को ही नहीं, पूरे गांव को अंधकार में धकेल दिया है। इन परिवारों पर टूटे दुख के पहाड़ को शायद ही कोई समझ सके महसूस कर सके। फिलहाल पुलिस का यही कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। IBC24 आप सभी से अपील करता है कि सड़क पर हमेशा सावधानी बरतें। अक्सर देखा जाता है रात्रि में वाहन दुर्घटनाएं अधिक होती है। इसलिए रात्रि के समय सफर करने से बचें। ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।