अगले साल भोपाल-इंदौर में होगी G-20 देशों की बैठक, तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित

अगले साल भोपाल-इंदौर में होगी G-20 देशों की बैठक : G-20 countries meeting will be held in Bhopal-Indore next year

  •  
  • Publish Date - July 6, 2022 / 12:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

भोपालः G-20 countries meeting अगले साल भारत में होने वाली G-20 देशों की बैठक भोपाल-इंदौर में होगी। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने  मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में आवभगत, आवास और सुरक्षा कमेटी का गठन किया है। दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक अगले साल भारत में होगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : सत्र शुरू होते ही पता चल जाएगा परीक्षा का टाइम टेबल, अपने शैक्षणिक सत्र में बदलाव करने जा रहा है पं रविशंकर विश्वविद्यालय 

G-20 countries meeting इस सिलसिले में 1 दिसंबर-2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक पूरे देश में 190 बैठकें होने वाली हैं। इसी अवधि में इंदौर-भोपाल में भी ये बैठकें होंगी। इन बैठकों में क्या विषय होंगे? कौन कौन शामिल होगा? सरकार इसकी जानकारी अतिथियों के यात्रा संबंधी अनुमोदन मिलने के बाद देगी। मुख्य सचिव के साथ इस समिति में ACS सामान्य प्रशासन, ACS गृह, प्रमुख सचिव उद्योगऔर CEO अटल बिहारी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल होंगे।

Read more : बेटी ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, खौफनाक वारदात के पीछे की वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश