Gwalior News : संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, क्या है पूरा मामला जानें यहां 

Girl student died in Gwalior : ग्वालियर में किले से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर BA LLB की छात्रा की मौत हो गई। उसकी लाश किले की तलहटी की

ग्वालियर : Girl student died in Gwalior : ग्वालियर में किले से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर BA LLB की छात्रा की मौत हो गई। उसकी लाश किले की तलहटी की झाड़ियों में फंसी मिली है। घटना के पीछे छात्रा के दोस्त की दगाबाजी वजह बताई गई है। उधर उसके परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। उनका कहना है छात्रा को उसका दोस्त तीन साथियों समेत किले पर ले गया था। वहां उसके साथ झगड़ा कर उसे धक्का दे दिया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Landslide in Indonesia: भूस्खलन ने मचाई तबाही, अब तक कुल इतने लोगों ने गंवाई जान, कई लोग लापता 

दोस्त ने की दगाबाजी

Girl student died in Gwalior :  दरअसल ग्वालियर शहर के पुष्कर कॉलोनी निवासी संजय सिंह भदौरिया की 21 साल की बेटी सृष्टि उर्फ आकृति की लाश किले कि तलहटी में पड़ी मिली है। संजय सिंह केंद्रीय गृहमंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं और दिल्ली में पदस्थ हैं। सृष्टि पुष्कर कॉलोनी में मां और भाई के साथ रहकर प्राइवेट विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी थर्ड ईयर में पढ़ रही थी। आदित्य शर्मा निवासी महाराजपुरा से सृष्टि की दोस्ती थी। आदित्य ने उसे अपने जाल में फंसाया और दो महीने पहले सॄष्टि को बताए बिना चुपचाप शादी कर ली। आदित्य की दगाबाजी कुछ दिन पहले सृष्टि को पता चली तो आदित्य से उसका विवाद हुआ। सृष्टि सुबह घर से कॉलेज गई। वहां दोस्तों के सामने फोन पर आदित्य से उसकी फिर कहासुनी हुई। सृष्टि गुस्से में कॉलेज से निकल गई। पीछे से दोस्त उसे तलाशने भागे। फिर उसके किले से गिरने का पता चला।

यह भी पढ़ें : Mahindra Bolero Neo on Road Price: Mahindra ने लॉन्च किया Bolero Neo+ का एक और औतार, कीमत महज 12 लाख रुपए, दमदार इंजन के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स

मृतक छात्रा के मौसा ने कही ये बात

Girl student died in Gwalior :  मृतक छात्रा के मौसा रूपेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है कि, सृष्टि को आदित्य शर्मा और उसके दोस्त रोहित, नितिन चौहान और एक अन्य ने प्लानिंग से मारा है। यह लोग सृष्टि को किले पर ले गए। वहां उसका मोबाइल छीनकर धक्का दे दिया। फिर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया और उसकी हत्या कर दी। किले के रास्ते पर लगे सीसीटीवी में सृष्टि को यह लोग किले ले जाते दिखे हैं। पुलिस ने रोहित और नितिन को पकड़ा है। जबकि आदित्य शर्मा को पकड़ में नहीं आया है। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर केस डायरी बहोड़ापुर थाना भेज मृतिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही हत्या या आत्महत्या को लेकर जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें : Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi ने लाल साड़ी में फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, सेक्सी वीडियो देख मदहोश हो जाएंगे आप 

पुलिस ने शुरू की जांच

Girl student died in Gwalior :  इस मामले में ASP ग्वालियर निरंजन शर्मा ने कहा कि, किले से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर बीए एलएलबी की छात्रा की मौत हो गई। उसकी लाश किले की तलहटी की झाड़ियों में फंसी मिली है। घटना के पीछे छात्रा के दोस्त की दगाबाजी वजह बताई गई है। उधर उसके परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। उनका कहना है छात्रा को उसका दोस्त तीन साथियों समेत किले पर ले गया था। वहां उसके साथ झगड़ा कर उसे धक्का दे दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp