Home » Madhya Pradesh » Government will Send 3 Thousand Rupees to accounts of Ladli Behna On Raksha Bandhan
Ladli Behna Yojana Latest Update: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा, खाते में 3 हजार रुपए भेजेगी सरकार, सीएम ने खुद दी जानकारी
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा, खाते में 3 हजार रुपए भेजेगी सरकार, Government will Send 3 Thousand Rupees to accounts of Ladli Behna On Raksha Bandhan
जबलपुर और मंडला के लिए ₹1400 करोड़ की नई सिंचाई परियोजना स्वीकृत।
कुंडम में आधुनिक आईटीआई व सांदीपनी विद्यालय का उद्घाटन।
जबलपुरः Ladli Behna Yojana Latest Update: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपए हर माह देने का चुनावी वादा पूरा ना होने पर सरकार को घेर रही कांग्रेस को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया है। जबलपुर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा को लाड़ली बहनों से किया चुनावी वादा बखूबी याद है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने ऐलान किया कि इसी रक्षाबंधन में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि बढ़ा दी जाएगी। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार के मौजूदा 5 साल के कार्यकाल में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि वादे के मुताबिक बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी।
Ladli Behna Yojana Latest Update: आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर की आदिवासी बहुल तहसील कुंडम पहुंचे थे। यहां सीएम ने कुंडम को सांदीपनी विद्यालय और आईटीआई के अत्याधुनिक भवन की सौगातें दीं। कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार सुदूर आदिवासी अंचलों में भी किसानों के लिए सिंचाई सुविधाएं पहुंचा रही है। सीएम ने जबलपुर में एक हजार चार सौ करोड़ रुपयों की लागत से नई सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृति दी है जिसका लाभ जबलपुर के साथ मंडला जिले को भी होगा।