Publish Date - May 5, 2025 / 08:22 AM IST,
Updated On - May 5, 2025 / 08:22 AM IST
Guna Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बंधुआ मजदूरी के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,
16 मजदूर मुक्त,11 आरोपी गिरफ़्तार,
शस्त्र लाइसेंस भी होंगे रद्द,
This browser does not support the video element.
गुना: Guna Crime News: चाचौड़ा क्षेत्र में बंधुआ मजदूरी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए हाल ही में 16 मजदूरों को दबंगों की कैद से मुक्त कराया है। इस मामले में 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिनमें से 11 की गिरफ्तारी हो चुकी है, और अब इन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी तेज़ी से की जा रही है।
Guna Crime News: एसडीएम रवि मालवीय ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को बीनागंज चौकी प्रांगण में एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य उन सभी गरीब और असहाय मजदूरों की पहचान करना है जिन्हें अब भी अवैध रूप से बंधक बना रखा गया है। एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी के पास बंधुआ मजदूर हैं और उन्हें इस शिविर में प्रस्तुत नहीं किया गया, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Guna Crime News: प्रशासन की इस कार्रवाई को मानवाधिकारों की रक्षा और श्रम शोषण के विरुद्ध एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही मुक्त कराए गए मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बंधुआ मजदूरी एक गैरकानूनी प्रथा है जिसमें मजदूरों को जबरन काम पर रखा जाता है, आमतौर पर कर्ज के बदले, और उन्हें स्वतंत्र रूप से काम छोड़ने की अनुमति नहीं होती।
गुना जिले में बंधुआ मजदूरी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?
प्रशासन ने चाचौड़ा क्षेत्र से बंधुआ मजदूरी के तहत फंसे 16 मजदूरों को मुक्त कराया है और 12 लोगों को आरोपी बनाया गया, जिनमें से 11 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बंधुआ मजदूरी से पीड़ित मजदूरों के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रहा है?
प्रशासन ने बंधुआ मजदूरी पीड़ितों की पहचान और पुनर्वास के लिए बीनागंज चौकी में विशेष शिविर आयोजित किया है और सुरक्षित घर वापसी की प्रक्रिया शुरू की है।
बंधुआ मजदूरी के मामलों में क्या सज़ा हो सकती है?
बंधुआ मजदूरी करवाने वालों के खिलाफ मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध के तहत कानूनी कार्रवाई की जाती है, जिसमें जेल और जुर्माना दोनों हो सकते हैं।
अगर किसी को बंधुआ मजदूरी का शिकार बनाया गया हो तो वो कहां शिकायत कर सकता है?
पीड़ित व्यक्ति स्थानीय प्रशासन, पुलिस थाने या मानव अधिकार आयोग में जाकर बंधुआ मजदूरी की शिकायत कर सकता है। विशेष शिविरों में भी उनकी पहचान और सहायता की जाती है।