Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Crime News/Image Source: IBC24
गुना: Guna Crime News: गुना जिले के राधोगढ़ थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रदीप सैनी (उर्फ गूगल) है जिसे राधोगढ़ पुलिस ने बीती रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तार किया।
घटना 10 अक्टूबर की है, जब युवती ने राधोगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि आरोपी प्रदीप सैनी ने उसे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर एक सुनसान स्थान पर बुलाया और वहां उसके साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
Guna Crime News: थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस की टीम को सक्रिय किया और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर गश्त और जांच की। इसके परिणामस्वरूप आरोपी प्रदीप सैनी को संजय सागर कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।