Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News
गुना। Guna News: गुना में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां नानाखेड़ी मंडी के पास रहने वाली 23 वर्षीय युवती को मुस्लिम परिवार के लड़के ने पहले प्रेम जाल में फसाया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर मारपीट करने लगा और तो और उसका मकान अपने नाम कराने के लिए मुस्लिम लड़के ने दबाव बनाया। वहीं युवक युवती से लगातार रूपयों की मांग करता रहा। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने युवती को घर के अंदर बंधक बनाकर रखा था। युवती ने विरोध करने की कोशिश की तो युवक ने मारपीट कर उसके जख्मों पर मिर्ची लगा दी।
इतना ही नहीं मारपीट के बाद युवती शोर न मचा सके इसलिए होठों को फेविक्विक से चिपका दिए। फिलहाल युवति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर गुना की कैंट थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अयान पठान के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी अयान अपनी पल्सर बाइक पर शराब की 60 लीटर की कैन लेकर निकल रहा था।
Guna News: जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर शराब भी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है। इधर युवति की हालत गंभीर बंद नहीं हुई है। चेहरे पर कई निशान साफ झलक रहे हैं। बताया गया कि युवति के पिता गुजर चुके हैं और भाई भी नहीं है। लिहाजा वह मां के साथ रहती है। यह गुना के कैंट थाना क्षेत्र का मामला है।