Guna News: एमपी में रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा! बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने गई सेना की नाव पलटी, 7 जवान और मीडियाकर्मी डूबे, लाइव वीडियो आया समाने

Guna News: एमपी में रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने गई सेना की नाव पलटी, 7 जवान और मीडियाकर्मी डूबे

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 08:57 AM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 08:28 PM IST

Guna News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बाढ़ रेस्क्यू के दौरान बड़ा हादसा,
  • पार्वती नदी में सेना की नाव पलटी,
  • 7 जवान और मीडियाकर्मी डूबे

गुना: Guna News: मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर स्थित पार्वती नदी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सोडा गांव के पास बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने गई सेना की नाव अचानक तेज बहाव में पलट गई। नाव में सवार सेना के 7 जवान और एक मीडियाकर्मी पानी में बह गए।

Read More : 11वीं के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, इंस्टाग्राम पर जीजा को वीडियो कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, पुलिस की कई जिलों में तलाश जारी

Guna News: सेना की यह टीम सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंची थी कि गांव में करीब 120 लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य के दौरान तेज बहाव और असंतुलित नाव के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना के समय नाव में सेना के जवानों के साथ मीडिया की टीम भी मौजूद थी जो रेस्क्यू ऑपरेशन को कवर कर रही थी। रेस्क्यू अभियान के तहत ग्रामीणों को रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Read More : आज से देश में कई बड़े बदलाव, जानें क्या होगा सस्ता-महंगा और किन नियमों में बदलाव

Guna News: प्रशासन ने बताया कि आज बचे हुए ग्रामीणों को एयरलिफ्ट करने की योजना है, क्योंकि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और ज़मीन के रास्ते मदद पहुंचाना मुश्किल हो गया है। फिलहाल सेना, NDRF, और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। डूबे हुए जवानों और मीडियाकर्मी की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई है।

"गुना बाढ़ हादसा" कब और कहां हुआ?

यह हादसा 2 अगस्त 2025 को सोडा गांव, पार्वती नदी (गुना) में हुआ, जब रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सेना की नाव पलट गई।

"गुना सेना नाव हादसा" में कितने लोग लापता हैं?

इस हादसे में 7 सेना के जवान और 1 मीडियाकर्मी नदी में बह गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।

"गुना बाढ़ रेस्क्यू ऑपरेशन" के तहत कितने लोग फंसे हुए थे?

प्रशासन के अनुसार करीब 120 ग्रामीण बाढ़ में फंसे हुए थे, जिनमें से कई को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

"सेना की नाव पलटने का कारण" क्या था?

नाव तेज बहाव और संतुलन बिगड़ने के कारण पलटी, जब जवान राहत कार्य में लगे थे।

"गुना बाढ़ रेस्क्यू" में किन एजेंसियों की मदद ली जा रही है?

रेस्क्यू में सेना, NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), SDRF और जिला प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं।