Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News/ Image Credit: IBC24 File
गुना। Guna News: गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव के तालाब में नहाने गए दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। सबसे दुखद बात ये रही कि, बड़े भाई विक्रम का आज ही जन्मदिन था। जानकारी के अनुसार, विक्रम (13) और उसका छोटा भाई लड्डू (11) दोपहर में गांव के तालाब में नहाने गए थे। उनके साथ दो और बच्चे भी मौजूद थे। नहाते समय दोनों भाई गहराई में चले गए और डूबने लगे।
वहीं डर के मारे बाकी दो बच्चों ने दौड़कर गांव में सूचना दी। गांव वालों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिवार में संतान के नाम पर सिर्फ यही दो बच्चे थे।
Guna News: जन्मदिन पर बेटे की अर्थी उठने का दर्द परिवार बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। गांव में मातम पसरा है और हर आंख नम है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल दोनों का पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल ले गए हैं।