Guna Raod Accident/ Image Credit: IBC24
गुना। Guna Road Accident: गुजरात में बस हादसे के बाद अब गुना में भी बड़ा हादसा हुआ है। तस्वीरें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां गूगेर मेला और दर्शन के लिए दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी तभी बमोरी क्षेत्र के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलट गए। हादसे का मंजर इतना भयाभय है। वहीं इस हादसे के बाद सभी को गुना जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए चार एंबुलेंस दो प्राइवेट वाहनों की मदद ली गई। इस हादसे में दो लोगों की जान अभी तक जा चुकी है। 35 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
दरअसल, गुना जिले के बमोरी क्षेत्र के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में गूगेर माता के मेला की ओर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने के बाद घटना के शिकार हुए लोगों को आर्थिक सहायता के लिए भी मांग की गई है, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत की फिलहाल प्रशासन की ओर से पुष्टि की गई है। जबकि करीब 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज गुना जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में किया जा रहा है, कुछ लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के बाद उन्हें रेफर भी किया जा सकता है। हादसा इतना गंभीर है कि, बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री रहे महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस हादसे की जानकारी प्रदेश के सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी है।
Guna Road Accident: वहीं प्रशासन की बात करें तो प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मरीज के लिए जरूरी इलाज देने के लिए गुना कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं। खुद मौके का जायजा लेते नजर आए साथ ही गुना जिला अस्पताल में पल-पल का अपडेट लिया। बमोरी से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल का कहना है कि, घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और जरूरी सुविधाओं के लिए फोन कर दिए थे फिलहाल मरीजों को जिला अस्पताल में लाया गया है हम भी यहां पर मौजूद हैं मरीजों का इलाज यहां पर जारी है।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API